भदोही में कालीन मेला आयोजन को लेकर एकमा गम्भीर - हाजी शाहिद हुसैन

भदोही ।। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ एकमा में बुधवार को विशेष बैठक का आयोजन कर कालीन उद्योग हित में एकमा द्वारा किये गये कार्य व आगे की रणनीति पर चर्चा हुआ।मानद सचिव हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि एकमा भदोही में कालीन मेला आयोजन चाहती है।जिसके लिए पिछले दिनो एकमा प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से लखनऊ जाकर मुलाकात किया था।और विभिन्न मुख्य समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट कराया।जिसमें नवनिर्मित मार्ट में मेला आयोजन, धौरहरा पुल निर्माण, सहित कालीन उद्योग के बेहतरी के लिए प्रोत्साहन राशि आदि शामिल है।मानद सचिव ने निर्यातकों को बताया कि मंगलवार को एकमा पदाधिकारी एक्सपो मार्ट का डीएम के साथ निरीक्षण भी किया गया।कार्यदाई संस्था से वार्ता भी हुआ।जिसमे पता चला कि सीईपीसी ने मार्ट में 26 कमियों गिनाई थी।जिसमे राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि 25 कमिया दुरुस्त करा दिया गया है।26 जुलाई तक सभी समस्या समाधान करा दिया जायेगा।इस दौरान डीएम ने भी कार्यदाई संस्था को दस दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था।ताकि शासन को रिपोर्ट भेजा जा सके।मानद सचिव ने सभी निर्यातकों को बताया कि 26 जुलाई को मार्ट में निर्यातको संग बैठक आहूत किया गया है।जिसमें सभी निर्यातक बैठक में शामिल हो।इसके अलावा बताया की बुधवार मार्ट निरीक्षण का रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।बैठक में हाजी अब्दुल हादी, राजाराम गुप्ता, हाजी शौकत अली, प्रकाश चंद्र जायसवाल, वेदप्रकाश गुप्ता, पीयूष बरनवाल, रामचंद यादव, शमीम अंसारी, दिलीप गुप्ता, राजीव बोथरा, जेपी गुप्ता, एचएन मौर्य, हाजी जलील अहमद, हाजी अब्दुल सत्तार, शिवसागर तिवारी, कुँवर मुश्ताक़ अंसारी, असलम महबूब,इश्तियाक खां, उमेश भल्ला, एकराम अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी,सैयाज अंसारी, सुजीत जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट