हुज्जज् एकराम का टीकाकरण व पोलियों खुराक दिया गया

भदोही।। मुक़द्दस सफरे हज पर 4 अगस्त को जाने वाले हुज्जाज् एकराम को शनिवार मदरसा मदीनतुल इल्म पीरखानपुर में शिविर आयोजित कर टीकाकरण व पोलियों की खुराक पिलाई गई।हुज्जाज् एकराम को खुद्दामे हज समिति की ओर से  सफरे हज से सम्बंधित जानकारु दी गई गई।कहा गया कि 4 अगस्त को सभी भदोही के हुज्जज्स का बाबतपुर से एक साथ सुबह 8 बजे फ्लाइट है। हुज्जाज उड़ान से 5 घंटे पूर्व हज हाऊस पहुंचना अनिवार्य है।इस दौरान पूर्व विधायक जाहिद बेग की ओर से आजमीने हज को तसबी, इत्र व शाल गमछा भेट किया गया।स्वास्थ टीम के डा.अफरोज आलम ने बताया कि कुल 95 लोगो का टीकाकरण हुआ।भदोही से 78 लोग सफरे हज पर जा रहे ह।सभी हुज्जज् को पोलियो खुराक व टीकाकरण हुआ।इस दौरान अल्पसंख्य विभाग के निरीक्षक कमरुद्दीन सिद्दीकी, खादमुल हुज्जज् व मास्टर ट्रेनर मौ.नजम अली ने भी आवश्यक जानकारी दी।शिविर का संचालन प्रिंसपल मौ, मुर्शिद अली कादिरी ने किया।समिति के संरक्षण हाजी शाहिद हुसैन, हाजी सौदागर अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार, अब्दुल कादिर, हाजी आजाद, मौ.सुएब आलम, मिंटू बेग आदि सेवा में लगे रहे।हुज्जाम एकराम सुक्खल, जायसा बेगम, जमालुद्दीन सिद्दीकी, गुलाम रसूल,एखलाक अहमद, महताब आलम, सैयद अली, उसमान अहमद, आयशा बेगम, मो,इशराइल, वारिस अली, गुल मोहम्मद, शकील अहमद, बदरुन निशा, अहमद अली आदि का इस्तक़बाल हुआ।चिकित्सक टीम डा.अफरोज, डा.नाजिम, संजय कुमार, विजय मौर्य, पूजा, दिला सिंह आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट