दुर्दशा पर आंसू बहा रहा ऐनम सेन्टर ...

अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखण्ड अमानीगंज क्षेत्र अन्तर्गत गांव बिरौली झाम में बदहाल एनम सेंटर पर गांव की महिलाओं व युवकों द्वारा आक्रोश जताने का मामला प्रकाश में आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में पांच वर्ष पूर्व इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था । गांव वालों की सहूलियत के लिए यहां एक ऐनम की तैनाती भी की गई थी, जिनका कार्य  गर्भवती महिलाओं की देखरेख व प्राथमिक उपचार करने की जिम्मेदारी होती है । लेकिन विगत एक वर्ष से न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी यहां पहुंचा और न ही यहां का ताला खोला गया । परिसर के अन्दर भी गंदगी का अंबार है जिसको लेकर गांव के राजकरन, विशाल तिवारी, राहुल पुतान, राम सरन, कुटुर, रामादेवी व सुमना समेत दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया । लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही अस्पताल की साफ सफाई कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा पर धरना दिया जाएगा । इस संबंध में सीएससी अधीक्षक खंडासा डॉक्टर संतोष कुमार का कहना है कि उस गांव के लिए जिस भी ऐनम की  नियुक्ति की गई है यदि वे गांव नहीं जाती तो  इसकी जांच कराई जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट