सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, पुत्र घायल

अमेठी ।। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन पर स्थित माना मदनपुर कसथुनी पश्चिम गांव के निकट मोटरसाइकिल से जा रहे शिक्षक को आल्टो मारुति  ने भीषण टक्कर मार  दिया जिससे शिक्षक की मौत मौके पर होगयी और उनके साथ उनका पुत्र जो गम्भीर रूप से घायल है। मृतक और घायल कुड़वार थाना के बहमरपुर ग्राम के निवासी है।समर प्रकाश सहायक अध्यापक यू पी यस जासर पुर नरही विकास क्षेत्र कुड़वार सुल्तानपुर में कार्यरत है।का अभी अभी एक घन्टा पहले एक्सीडेन्ट में देहान्त हो गय । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।

करीब 9.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित माना मदनपुर कसथुनी मोड़ पर  पश्चिम आल्टो 800 मारुति कार up 32 K E 14 39 लखनऊ की ओर से अनियंत्रित तेज रफ्तार से  आ रही थी शिक्षक समर प्रकाश विपरीत दिशा की तरफ से मोटरसाइकिल up44 y 2139  से जा रहे थे । सामने से भीषण टक्कर होने से शिक्षक की मौके पर मौत हो गयी ।शिक्षक का पुत्र प्रभाकर आयु 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो जिसको सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया स्थिति गम्भीर देख चिकित्सको ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया।

शिक्षक की एक्सीडेंट में मौत की खबर सुनते शिक्षक समाज और ग्रामवासियो में शोक व्याप्त हो गया। समर प्रकाश की पत्नी प्रभुदेई आयु 40 वर्ष ,पुत्री गुंजा 17 वर्ष छोटा पुत्र अनुज 13 वर्ष का और पड़ोसियों का रो रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना करने वाली मारुति कार कोतवाली मुसफिरखाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

समर प्रकाश शिक्षक का शव पंचनामा कर गौरीगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष निज़ाम खान ,और मंत्री बृजेश मिश्र ,समेत शिक्षक और ग्रामीण उपस्थिति रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट