सावन लगते ही झूम उठे कांवरिया

जौनपुर । सावन लगते ही कांवरियों का जत्था सड़कों पर नजर आने लगी। आज सावन का पहला सोमवार होने की वजह से सभी लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव धाम के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि पट्टीनरेंद्रपुर में कल रविवार की शाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोग शिव धाम जाने से पहले बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया।

प्रसाद वितरित करने के बाद शिव कांवरिया संघ फुरफुरी बम शिव धाम बोल बम के लिए रवाना हुआ। शिव कांवरिया संघ गाजे-बाजे के साथ बड़े धूमधाम से पदयात्रा के लिए रवाना हुए। सभी कांवरियों ने बम बोल के नारे लगाते हुए गाते झूमते हुए फुरफुरी बम शिव धाम के लिए रवाना हुआ। लोग अपना श्रद्धा भाव से शंकर जी का पूजन अर्चन करने के लिए देवघर जाते हैं जिसकी जैसी मन्नत रहती है वे लोग उसी ढंग से शिव धाम के लिए प्रस्थान करते हैं सावन का महीना बड़ा ही सुहाना दिन होता है। शिव कांवरिया संघ में कुल 15 सदस्यों ने कांवर लेकर प्रस्थान किए। शिव कांवरिया संघ फुरफुरी बम के संयोजक शिव कुमार सोनी, रजनीश सोनी, कुंदन, ऋषभ, राजन, आदि सभी शिव भक्त गण कल शाम को शिव धाम के लिए रवाना हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट