पिड़ितो को न्याय दिलाने 23 जुलाई को सोनभद्र कूच करेगी सपा

सेवापुरी ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद सोनभद्र की ग्राम सभा मूर्तिया (उम्भा)गांव मे 17 जुलाई को हुए भीषण नरसंहार के विरोध और उसके पिड़ितो को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी 23  जुलाई को सोनभद्र कूच करेगी मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जनपदो से लोग सोनभद्र के पिड़ितो को न्याय दिलाने के लिए बड़ी संख्या मे सोनभद्र के लिए कूच करेगे हजारो की संख्या मे गोड़ समाज एवं अन्य आदिवासी भी कूच मे शामिल होगे विगत 17 जुलाई 2019 को सोनभद्र मे थाना घोरावल के ग्राम उम्भा मे 112वीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दस लोगो की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी और कयी लोगो को घायल कर दिया गया था समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान और प्रशासन के मिलीभगत से आदिवासियो को जो वर्षो से वहा खेती कर रहे थे बेदखल करने के लिए यह जघन्य अपराध हुआ है अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति विद्वेष पूर्ण कृत्य पूर्णतया आलोकतांत्रिक तथा तानाशाही का है जिला प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर पिड़ितो का ही उत्पीड़न किया जा रहा है गाँव की चारो तरफ पुलिस नाकेबंदी की गई है कहा कि धारा 144 का दुरूपयोग किया जा रहा है अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री को गरीबो के हितो की रक्षा और उन्हे न्याय दिलाने मे तत्काल कदम उठाना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था का संकट उत्पन्न न हो लगता है सरकार का लोकतंत्र से विश्वास उठ चुका है राज्य मे व्याप्त अराजकता के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट