बेरोजगार पार्टी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, बोले- उत्तर प्रदेश में लागू हो राष्ट्रपति शासन

जमुई ।। उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही हत्याएं,लूट,बलात्कार,मोबलीचिंग के विरुद्ध भारतीय बेरोजगार पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख उत्तर प्रदेश में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा की है।उन्होंने लिखा कि सोनभद्र ज़िले में जो नरसंघार हुई है वह लोकतंत्र को खुला चैलेंज दिया गया, बतौर यूपी के मुखिया इस प्रकरण में चुप्पी साधने के साथ साथ पूरी तरह से प्रदेश में लोकतंत्र कायम करने में विफ़ल नज़र आएं।रमेश ने कहा कि यूपी में हत्याएं आम बात हो चुकी है,लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं।सरकार प्रदेश चलाने में नाकाम साबित हो रही औऱ चारों ओर आरजकता का माहौल बना हुआ है।राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ने पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि लोगों का विश्वास अभी भी संविधान पर है,इसलिए प्रदेश की नाज़ुक स्तिथि को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट