भदोही में बालिका सुरक्षा अभियान चलाया गया

 भदोही ।। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन के साथ अभिमुखी कार्यशाला  राजेन्द्र बरनवाल बालिका इण्टर कालेज औराई अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय रिसोर्स पर्स के साथ अभिमुखी कार्यशाला के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगो को बताया कि बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक जनपद के स्कूलों, प्रमुख चैराहो आदि पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य विकास ने बताया कि महिला हेल्पलाइन 181 महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। वोमेन हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा मलिाओं की सुरक्षा हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार 100 डायल, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ, वेटी पढ़ाओं, कन्या भ्रूण हत्या, तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा बालिकाओं के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कार्टून फिल्म भी दिखाया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त महिला पुलिस तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट