कांवरियों की सच्चे मन से सेवा करना पुनीत कार्य - अंकित पाण्डेय

गोपीगंज,भदोही ।। श्रावण मास के पावन पर्व पर इलाहाबाद से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर इलाहाबाद से पैदल चलकर वाराणसी तक जाने वाले मार्ग के बीच कांवरियों के सेवार्थ गोपीगंज के कौलापुर में  नि:शुल्क कावंरियां शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क जलपान, भोजन दवा इत्यादि की सुविधा रहेगी। यह शिविर आगामी 31जुलाई तक चलेगा।शिविर का उद्घाटन ग्रामसभा कौलापुर के प्रधान रत्नेश मिश्र ने किया था। तो वही अंकित पाण्डेय ने कहा कि बडे ही भाग्यशाली लोगों को कांवरियों का सेवा करने का मौका मिलता है। कहा कि इस शिविर में कावरियों के लिए नि:शुल्क भोजन, जलपान व दवा की व्यवस्था है। इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा पांडवा नाथ एवम सभी युवा साथियो, रमाशंकर प्रजापति,तारा शंकर यादव,राहुल,अभिषेक,धर्मराज,दीपक, मनोज,राजन,विनोद,रामु,अशोक, अनिल,राजपति,आदि का  लोगों का विशेष सहयोग है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट