सुविधा शुल्क के अभाव में पांचवें दिन भी पश्चिम मोहाल का जला ट्रान्सफार्मर नहीं बदला.

सुविधा शुल्क के अभाव में पांचवें दिन भी पश्चिम मोहाल का जला ट्रान्सफार्मर नहीं बदला.


गोपीगंज,भदोही।नगर के पश्चिम मोहाल मोहाल में  लगा ट्रांसफार्मर 400 केवीए का शुक्रवार की रात को जल गया  था। जिसकी वजह से नागरिको को रात से ही परेशानी उठानी पड़ रही है । गर्मी में बिजली एवं पानी की समस्या हो गई है। सुबह देखने के बहाने बिद्युत ठेकाकर्मी फ्यूज उड़ाकर चला गया जिसे देखने के लिए कोई कर्मचारी मौके पर नही आया। रविवार की सुबह 11 बजे बिद्युत कर्मियों ने कहा कि जल गया है जब कि ट्रान्सफार्मर के खराबी को लेकर अवर अभियंता को पहले ही आगाह कर दिया गया था । परन्तु कोई कार्यवाही नही की जा सकी। नागरिको का आरोप है कि अंजही मोहाल का ट्रांसफार्मर जले पर उस मोहाल को राहत पहुचाने के लिए ऐसा कार्य न किया गया होता तो यह ट्रान्सफार्मर बचा रहता। नागरिकों का आरोप है कि जहाँ नगर में ट्रान्सफार्मर जले वहां के नागरिकों ने चंदा इकट्ठा करके ट्रान्सफार्मर लगवाया परंतु पश्चिम मोहाल में 70%  गरीब और ठेला लगाने वाले है परन्तु बिद्युत उपभोक्ता है। और राजस्व देते है। सरकार ने जले हुए ट्रान्सफार्मर को 24 घंटे में बदले का आदेश किया हुआ है फिर क्या यहाँ के बिद्युत बिभाग के बरिष्ठ अधिकारी सरकार की छवि बिगाड़ने में लगे है। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 9 के सभासद सन्तोष मोदनवाल ने अबिलम्ब ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज श्रीमान अधिशासी अभियंता श्री मनोज कुमार सिंह से मिलकर पश्चिम मोहाल का 400 केवीए का ट्रांसफार्मर अभिलंब लगवाने जाने की मांग की गई है। जिससे भीषण गर्मी में बिजली एवं पानी की समस्या उत्पन्न ना होने पाए श्रीमान जी ने आश्वासन दिया है आज शाम तक क्या कल दोपहर तक ट्रांसफार्मर आ जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रमाकांत गुप्ता नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल दिनेश उमर सिराज अख्तर गुड्डू चौधरी एवं अभिषेक जयसवाल शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट