लड़कियां असुरक्षित नहीं रहेंगीं समाज और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह सन्नद्ध जिलाधिकारी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर।। भदोही।बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत परषदीय जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज ज्ञानपुर में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं को हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। अब प्रदेश की बालिकाएं असुरक्षित नही है, महसूस करेगी, क्यों कि समाज और सरकार पूरी तरह से उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त विचार जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने व्यक्त की। वे जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज ज्ञानपुर में बालिका सुरक्षा जागरूकता हेतु 01 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक आयोजित जुलाई अभ्ज्ञियान के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। उनहोने जिले में स अभियान के सफल अभियान हेतु महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग बाल कल्याण समिति एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी। परषदीय जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज ज्ञानपुर महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता आयोजित कवच कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 वर्मा ने उपस्थित बालिकाओं से कहा कि वह अपने साथ होने वाली किसी भी घटना को छिपायें नही बल्कि उसे अपने माता-पिता, शिक्षक एवं बड़े भाई-बहनों को भी बतायें तथा किसी भी प्रकार के बाल शोषण के सम्बन्ध में खुलकर बोले और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल 100, 101, 181, 1090 आदि फोन नम्बरों पर सम्पर्क करें ताकि शीघ्र पुलिस एवं अन्य विभागों के माध्यम से मदद मिल सके। उन्होने छात्रों से कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मान एवं सुरक्षा प्राप्त करना पुरूषों का दायित्व है और कही भी बालिकाओं तथा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ आदि होने पर इसका विरोध करें तथा ऐसा करने वालों को पुलिस के सहयोग से सजा दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन विभाग के वरिष्ठ लेखाकार राजकुमार को अंग वस्त्र देखकर अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 वर्मा ने सम्मानित किया। एक माह तक चले इस अभियान हेतु उ0प्र0 स्टेट रिसोर्स सेन्टर वीमेन एन्ड चिल्ड्रेन, लखनऊ द्वारा नामित संस्था डा0 शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउण्डेशन की कार्यक्रम निदेशिका डा0 रोली सिंह ने माह जुलाई 2019 अभियान में हम लोगो की टीम कुल 339 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 105641 बच्चों/बच्चियों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श, किसी घटना घटने की स्थिति में कहा किसको और कैसे रिपोर्ट करे, पुलिस महिला व चाइल्डलाइन के नम्बर्स आदि के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान बालिकाओं ने कई घटनाए रिपोर्ट की है, जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर निबटाया पाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज ज्ञानपुर की प्रधानाचार्य सुश्री प्रियंका ने कहा कि इस अभियान के पश्चात् लड़कियों में इतनी चेतना आई है कि वे अब किसी भी हालत में अपने विरूद्ध होने वाले अत्याचार और शोषण के विरूद्ध चुप नही रहेगी और खुलकर आवाज उठाएगी। समापन समारोह के पूर्व विद्यालय से प्रारम्भ हुए नगर भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालने के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत, डॉ शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउण्डेशन के महासचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया। संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरोज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0वर्मा, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग के प्रशिक्षक मौजूद रहे एवं विद्यालय की सैकड़ो छात्राए एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट