ग्राम मोहदा में किसानों का पहला त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल कराएं

संवाददाता तेज कुमार पटेल

महासमुंद// सरायपाली।। सरायपाली ब्लाक के ग्राम मोहदा में छत्तीसगढ़ के पावन त्यौहार एवं किसानों का पहला त्यौहार हरेली काफी धूमधाम एवं पुराने रीति रिवाज के माध्यम से मनाया गया जिसमें कुछ खेल भी कराए गए और पूरे ग्रामवासी ने इसका आनंद लिया इस खेल के मुख्य अतिथि गांव के गोटिया राजन नायक विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पटेल अन्य अतिथि पटेल रघु पटेल, कुसु लाल पटेल ,मोतीलाल पटेल, धर्म सिंह पटेल, गांव के वरिष्ठ शिक्षक  गाड़ा राय साहू ,बसंत साहू गांव के कोटवार दादू लाल चौहान भी उपस्थित रहे ।कुछ इस प्रकार से खेल हुए नारियल प्रतियोगिता एवं छोटे बच्चों का गेडि प्रतियोगिता जो कि छत्तीसगढ़ की परंपरा को व्यक्त करता है यह गेड़ी खेल बहुत ही पुरानी परंपरा को अंकित करता है हरेली त्यौहार का यह मुख्य खेल माना जाता है बड़े बुजुर्गों का कहना है कि खेल काफी उत्साहजनक है इस खेल में गांव के बुजुर्ग भी शामिल हुए जिसमें गांव के बुजुर्ग पीला दाऊ यादव ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस खेल के बारे में बताया और गांव के सभी लोगों को इस खेल को स्वयं खेलकर बहुत ही लोगों का उत्साह वर्धन किया इस गेड़ी खेल में प्रथम स्थान श्याम पटेल,  द्वितीय  स्थान सुमित पटेल एवं तृतीय स्थान पर अमित पटेल और नारियल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुष्यंत चौहान द्वितीय स्थान हीरालाल एवं तृतीय स्थान नवरतन निषाद आए। सभी ग्राम वासियों ने उनको बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट