पांच दिन पूर्व रहस्यमय स्थिति में लापता तीनों बालक शुक्रवार की शाम लौटे वापस

जौनपुर ।।  बरसठी थाना क्षेत्र के लालीपुर (बनकट) गांव से पांच दिन पूर्व रहस्यमय स्थिति में लापता तीनों बालक शुक्रवार की शाम वापस लौट आए। तलाश में जुटी पुलिस ने जंघई रेलवे स्टेशन से तीनों बालकों को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ कर परिजनों को सौंप दिया। तीनों घूमने के लिए चुपके से दिल्ली चले गए थे। परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई तो पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

उक्त गांव निवासी किशन बिद (12), ओम प्रकाश प्रजापति (13) व जीतू बिद (14) गत 29 जुलाई को घर के पास खेलने के दौरान रहस्यमय स्थिति में लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर चितित परिजनों ने बरसठी थाने पर सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बालकों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई। शुक्रवार शाम करीब छह बजे तीनों बालकों को जंघई रेलवे स्टेशन पर देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया। पूछताछ में बालकों ने बताया कि दिल्ली घूमने की इच्छा होने पर तीनों एक राय होकर 29 जुलाई को जंघई से ट्रेन पर बैठकर वाराणसी और वहां से दिल्ली चले गए। दो दिन दिल्ली में रहने के बाद वहां से ट्रेन से कानपुर फिर जंघई रेलवे स्टेशन आ गए। थाने ले जाकर आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद बालकों को पुलिस ने उनके परिजनों को सिपुर्द कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट