ज्ञानपुर ब्लॉक जच्चा-बच्चा केंद्र शोपीस बना

ज्ञानपुर/,पाली,भदोही ।। एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार  स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर  तरह-तरह के योजनाओं से  लोगों को लाभान्वित कर रही है  जननी सुरक्षा योजना सहित दर्जनों योजनाओं से  लोगों को लाभान्वित कर रही है  वहीं दूसरी तरफ  सरकार के तमाम योजनाओं पर पानी फिरता हुआ ज्ञानपुर विकासखंड के गडरियापुर गांव में स्थित जच्चा बच्चा केंद्र हैं जो शोपीस बना हुआ है कभी कभी टीकाकरण करते हुए देखा जाता है एएनएम को। गोपीगंज सीएचसी से संचालित उक्त जच्चा बच्चा केंद्र कई सालों से इसी तरह चल रहा है बताया जाता है कि यहां पर स्वास्थ्य सेवा को लेकर के टीकाकरण के अलावा कोई भी सुविधा नहीं है लोग झोलाछाप डॉक्टरों के शरण में जाते हैं या तो निजी नर्सिंग होम वालों के पास जाते हैं जहा समय की बर्बादी के साथ साथ आर्थिक चपत भी लगती है।क्षेत्र निवासी हितेंन्द्र श्रीवास्तव, पीयुष श्रीवास्तव ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी से इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट