समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों पर प्राथमिकता के आधार कार्रवाई सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

कानूनगो,लेखपाल को लगाई कड़ी फटकार

ज्ञानपुर,भदोही ।। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद/पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने ज्ञानपुर कोतवाली में फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का समस्याओं का समाधान करते हुए राजस्व/पुलिस सम्बन्धित अधिकारियो को कड़ी हिदायत दी है कि दूर-दराज ग्रामीण अंचलो से आये हुए फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये। यह भी कहा कि इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता बरतने वालो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। प्रार्थी रमेश कुमार ने भूमि सम्बन्धित प्रार्थना पत्र देने पर अछवर के लेखपाल व कानूनगो न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में ऐसी पुर्नावृत्ति मिली को कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तथा ऐसे ही एक प्रार्थना पत्र गिरधरपुर के एक फरियादी ने नाली की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देने पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर स्वयं जाकर देखे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  उन्होने कहा कि गॉव में भूमि विवाद मामलों में राजस्व के साथ ही पुलिस विभाग के लोग संयुक्त रूप से जाकर हकीकत को देखकर ही निर्दोष को न्याय दिलाकर समाधान कराये। यह भी कहा कि भूमि विवाद के सम्बन्धित मामलो के निस्तारण के उपरान्त सम्बन्धित क्षेत्र का लेखपाल के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करेगे, जिसकी प्रति सुरक्षित रखी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, पुलिस क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, एवं सम्बन्धित राजस्व विभाग/पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट