न्यूरो ट्यूब डिफेक्ट से पीड़ित बच्चा मिला,स्वास्थ्य टीम बीएचयू कराएगी आपरेशन

वाराणसी ।। हरहुआ पीएचसी हरहुआ के राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य टीम को दानियालपुर ग्राम पंचायत के सन्जु कुमारी के द्वारा एक बच्चे के जन्म की सुचना पर नोडल आफिसर डॉ0 ए जावेद व् डॉ0 शिवम् पाण्डेय की टीम पहुंची। टीम ने देखते ही पिता दिलीप व् माँ आरती को न्यूरो ट्यूब डिफेक्ट की जानकारी दी।साथ ही जिले के डी ई आइ सी मैनेजर डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी को दी। स्वास्थ्य टीम अब बीएचयू में इस बच्चे के आपरेशन का निर्णय लिया है। हरहुआ ब्लाक में अब तक दर्जनों एन टी डी से ग्रसित बच्चे मिले जिनका उपचार टीम ने कराकर राहत दिलाई है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट