हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर पर किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में गत 27 जुलाई को हत्या कर खेत में फेंकी गई युवक की लाश मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।

उक्त गांव निवासी मनोज चौहान गत 26 जुलाई को दोपहर घर से साइकिल से चप्पल खरीदने जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन ने तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन गांव में ही खेत में उसकी हत्या कर फेंकी गई लाश पाई गई थी। खोजबीन के दौरान तीसरे दिन उसकी साइकिल गोल्हागौर में देशी शराब की दुकान के पास मिली थी। संदेह के आधार पर उसी गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। आज तक न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। इससे आक्रोशित परिजन बुधवार को आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना पर बैठ गए। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। छानबीन की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिजन संतुष्ट होकर चले गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट