मदरसा के पूर्व प्रबंधक समेत 11 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

भटनी ।। प्रबंधक रहते अभिलेखों में हेराफेरी कर अपने भाइयों, पुत्र-पुत्री और संबंधियों को मदरसे में नौकरी देने के आरोप में पुलिस ने पूर्व प्रबंधक सहित 11 लोगों पर जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है।

नगर के केवरा वार्ड निवासी रोशन जमीर कल्लू और हरिकीर्तन मुहल्ला निवासी निजामुद्दीन के बीच मदरसे में प्रबंधकीय विवाद है। गोरखपुर रजिस्ट्रार के वहां मामले की सुनवाई चल रही है। रोशन जमीर ने निजामुद्दीन पर प्रबंधक रहते अपने दो भाइयों, दो बेटों, बेटी और संबंधियों को अभिलेखों में हेराफेरी कर नौकरी देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रबंधक ने साजिश रच कुछ प्रबंधकीय सदस्यों को मिलाकर अभिलेखों के छेड़छाड़ किया। अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी और मदरसे में कई अनियमितताएं की हैं। पीड़ित ने करीब एक साल पहले इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों और पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने आरोपियों पर केस दर्ज कर इसकी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने बुधवार को पूर्व प्रबंधक निजामुद्दीन, जलालुद्दीन, मैनुद्दीन, अनीश रजा, रमीन रजा, रबिया खातून, सुल्तान, मकबूल, अब्दुल सत्तार, अख्तर हुसैन और एक अन्य पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस बाबत एसओ अश्वनी राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 11 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट