केले की उन्नत खेती का शुभारंभ

जौनपुर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट

ग्राम सीठापुर के प्रगतिशील किसानों के बीच डा.अरुण कुमार मिश्र द्वारा केले की उन्नत खेती का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के उद्यान प्रभारी श्री भोलानाथ प्रजापति की देखरेख में किया गया माननीय प्रधानमंत्री जी की पर्यावरण संरक्षण व कृषक समृद्धि योजना  के देशव्यापी प्रयासों के क्रम में सीठापुर ग्राम के समर्पित व ख्यातिलब्ध चिकित्सकत्सक के साथ साथ स्वयं किसान डा. अरुण कुमार   मिश्र ने पहली बार जी -29 प्रजाति के 771 केलो के पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को केले की खेती के तरीकों व उससे होने वाली आय व लाभ के बारे में उद्यान प्रभारी श्री भोलानाथ प्रजापति द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया व केले की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने पर  बल दिया गया। उपस्थित कृषकों में  प्रमुखतः जनपद के विख्यात फिजीशियन डॉ अरुण कुमार मिश्र ,कृष्ण कुमार मिश्र ,ग्राम पंचायत सीठापुर के पूर्व प्रधान श्री अशोक कुमार मिश्र श्री ,श्री पवन कुमार मिश्र ,श्री झब्बर सोनकर (वर्तमान प्रधान) श्री कैलाश सोनकर ,श्री समरजीत यादव, श्री प्यारे लाल सोनकर ,श्री राजेंद्र गौतम ,श्री भोला गुप्ता ,श्री संजय यादव,श्री गोविंद यादव आदि भारी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट