अमन व मेल-मिलाप का पर्व है बकरीद-शहाबुद्दीनखां

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिले के नगर पालिका परिषद भदोही के मुहल्ला तकिया कल्लन शाह निवासी समाजसेवी शहाबुद्दीन खान ने अपने प्यारे भदोही जनपदवासियों से भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातारण में ईद-उल-अजहा बकरीद मनाने की अपील की है। श्री खान ने कहा कि सड़कों पर जानवरों की कुर्बानी देने से बचे। स्वच्छता बनाए रखने, संयम रखने और दूसरे समुदाय के लोगों को शिकायत करने का मौका देने से बचे। कहा कि कुर्बानी के अवशेषों का धार्मिक महत्व है इसलिये कुर्बानी के अवशेषों को सड़क, नाली व खुले में बिल्कुल न फेकें साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दें कि अपने रिश्तेदारों व करीबियों को कुर्बानी का गोश्त देने जाते समय गोस्त को बेहतर ढंग से पैक कर लें। गोश्त को पैक करते समय पाॅलीथिन प्लास्टिक अवश्य लगायें। जिससे गोश्त से खून न टपकने पाये। और गोश्त ले जाते समय सही मार्गों का प्रयोग करें। साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। अवशेष को इधर-उधर न फेंके, बल्कि नगर पालिका द्वारा मुहल्ले-मुहल्लो में जाने वाले कूड़ेदान, ट्रैक्टर ट्राली आदि में ही डाले। समाजसेवी श्री खान ने कहा कि बकरीद अमन का संदेश देने वाला पर्व है। जिसमें दुआ की जाती हैं कि अपने किसी कार्य से दूसरे को कष्ट न हो। इस्लाम में सभी के साथ मेल-मिलाप का संदेश दिया गया है। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हों और गैर कानूनी हो। ऐसा काम को इस्लाम में कबूल नहीं किया जाता है। वहीं श्री खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बकरीद पर्व के दिन सड़कों की साफ-सफाई तथा विद्युत आपूर्ति व पेयजलापूर्ति पूरे दिन सुचारू रूप से करें। कहा कि बकरीद के पर्व के दिन सावन माह का आखिरी सोमवार है। सड़कों से होकर हिन्दू भाई कांवड़ लेकर गुजरेंगे। ऐसे में उन्हे हमारी वजह से कोई तकलीफ न हो इस बात को भी ध्यान में रखना होगा। आप भाईयों के जागरूकता से ही अपना भदोही साफ सुथरा रहेगा। कहा कि सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी देने से खूले में जानवरों का खून बहेगा और उसके अवशेष इधर-उधर पड़े रहेंगे। लोगों को बीमारियां हो सकती हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट