श्रावण मास के अंतिम सोमवार व प्रदोष काल बेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। श्रावण मास के अंतिम सोमवार सोमवार व्रत एवं प्रदोष  व्रत काल की संधि बेला में  देवाधिदेव महादेव के अतिप्रिय सावन मास के अंतिम सोमवार को भदोही जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर नाथ मंदिर सेमराध नाथ शिव मंदिर बेलास नाथ शिव पांडव नाथ शिव मंदिर तिलेश्वर नाथ शिव मंदिरि कबूतर नाथ खलभदेश्वर नाथ योगेश्वर नाथ गोपेश्वर नाथ सिद्धेश्वर नाथ जागेश्वर नाथ बाबा बड़े शिवनाथ शिवालयों प्रातः काल से गंगा स्नान के पश्चात भारी संख्या में बड़े बुजुर्गों नर नारियों स्त्री बाल बच्चों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। धूप छांव के बीच शिवालयों में पहुंचे शिव भक्तों ने दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। इस क्रम में लोग जहां एक और लंबी कतारों में खड़े भगवान भूतनाथ की एक झलक पाने को बेताब रहे। वहीं बोल बम की धुन पर कांवरिया भी शिव धाम पहुंचते रहे। शिव मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से ही जनपद के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। हर हर महादेव बोल बम आदि जयकारों से क्या नगर क्या गांव सभी गुंजायमान रहे।स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर, दूधनाथ मंदिर, घोपईला मंदिरों पर बाबा के दर्शन पूजन करने के लिए भोर से ही लंबी कतार लग गई। इस दौरान मौसम शिव भक्तों को राहत देता रहा। भूतनाथ को अर्पित करने के लिए बेलपत्र ,समी, पुष्प, भांग-धतूर का फल, आदि थाल में सजाकर महिलाएं शिवधाम पहुंच रही थी। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में कांवरिया भी भगवान गंगाधर को जलाभिषेक कर रहे थे । सुरक्षा के मद्देनजर शिव मंदिरों पर पुलिस की कड़ी चौकसी रही । इसी तरह औराई, महराजगंज ,बाबूसराय के सारीपुर ,गिर्दबड़गांव खमरिया के भुजवा शिवाला ,दलपतेश्वर , राधा कृष्ण आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। शिव भक्तों ने भगवान गंगाधर को जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक पूजन अर्चन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट