पट्टीनरेंद्रपुर चौक पर फहराया गया तिरंगा

जौनपुर ।। स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन का पर्व एक ही दिन पड़ने से सभी नागरिकों में एक अजीब सी खुशियों की लहर दौड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि 19 साल बाद यह पर्व आया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि पट्टीनरेंद्रपुर चौक पर श्रीमती उषा सिंह जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने तिरंगा फहरा कर अपनी खुशियों का इजहार किया। राष्ट्रगान के साथ साथ राष्ट्रीय गीत घुसते हुए पूरी बाजार में भ्रमण किए। सभी बच्चों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ रही थी और दूसरी खुशी यह थी कि 73वां स्वतंत्रता दिवस सभी नागरिक जय हिंद में रमे हुए हैं और अमर बलिदानियों को याद किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक बंधु शशिकांत सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, शुभम पांडेय, मनीष सिंह, जटाशंकर मिश्र, संतोष तिवारी, मिथिलेश शुक्ला, निशा, कुसुम सिंह, बीना सोनी एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।

पट्टीनरेंद्रपुर के निवासी संदीप अग्रहरी ने स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया और कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है फिर आएगा या नहीं आएगा अगर आएगा भी तो 19 साल बाद ही है लौटकर आएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट