भिड़िउरा के पूर्व प्रधान व प्रधान मालती देवी के जेठ ने बनाया विश्वरिकार्ड.

लिमका विश्व रिकार्ड बुक में कराया नाम दर्ज.


ज्ञानपुर,भदोही। जनपद भदोह़ी की ताकत देख थर्राई दुनिया,  बाहुबली बना महा बाहुबली। गलीचों  के शहर के रूप में दुनिया भर में विख्यात पूर्वी  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ब्लाक ज्ञानपुर के भिड़िउरा ग्राम निवासी एक लाल विश्व रिकॉर्ड धारी बन बाहुबली से अब  महाबाहुबली बन गया है। वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर 18 अगस्त को जनपद अम्बेडकर नगर मे जलवा बिखेरते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर भारत की धरती पर एक नया इतिहास लिख दिया। दुनिया में भारत की फौलादी ताकत दिखलाकर शाकाहारी ताकत के रूप में दुनिया में अपना लोहा मनवा लिया है। अम्बेडकर नगर के अकबरपुर से अपने गृह जनपद भदोही लौटते समय स्थानीय दिव्या लान मे वे पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उक्त जानकारी दी।भिड़िउरा गांव निवासी प्रधान रहे रामचंद्र उर्फ मुन्ना पांडेय के भाई रवि रामजी पांडेय विश्व रिकार्डधारी बाल बाक्सर हैं। रवि रामजी पांडे ने वर्ष 2004 में 6 घंटा 45 मिनट लगातार बॉक्सिंग का रिकॉर्ड बना चुके हैं।यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र में बना तो दिल्ली में वर्ष 2014 में 7 घंटा 5 मिनट लगातार बाल बाक्सिंग का रिकॉर्ड भी रवि रामजी के नाम है पूणे महाराष्ट्र को कर्मभूमि बनाने वाले विश्व कीर्तिमान धारी यह बाल बक्सर एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के अकबरपुर में 18 अगस्त रविवार को एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने में पूर्ण रुप से सफल रहे। बहरहाल भदोही के इस लाल के नाम पहले से ही विश्व कीर्तिमान है।अब अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त करने का एक और मिथक भरे कीर्तिमान को वह स्थापित कर लिये हैं । भदोही के इस लाल केविश्व कीर्तिमान भरे कमाल  पर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।  रवि रामजी के नाम सीमेंट की दीवार पर करीब 7 घंटे बाक्सिंग का रिकॉर्ड बना है। बीते रविवार को सुबह 11:00 बजे अकबरपुर के बीएन इंटर कॉलेज पर इस बाक्सिंग पर दुनिया भर के रिकॉर्ड बुकों की निगाहें लगी रही। और देखते-देखते एक और रिकॉर्ड कायम करने मे सफल रहे।  इस अवसर पर उनके श्रध्येय गुरु दयाशंकर तिवारी ने बताया कि मेरे शिष्य राम जी का कहना है कि यदि कोई भी हमारे रिकॉर्ड को तोड़े तो वह भारतीय नागरिक ही हो। उन्होंने बताया कि पुणे में हर समाज के लोगों की ये सदैव मदद करते चले आ रहे हैं । 2004 ईसवी पुणे फेस्टिवल में विलासराव देशमुख व केंद्रीय गृह मंत्री शिवाजी महाराज शिल्ड से इन्हें नवाज चुके हैं ।इनके प्रोग्राम नई दिल्ली से शुरू होकर पुनः काठमांडू अकबरपुर आदमी रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं ।वर्तमान समय में पुणे में लगभग 100 बच्चों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं ।इस मौके पर दयाशंकर ,सूबेदार तिवारी, अरविंद उपाध्याय , शिवा तिवारी,  विजय गौणे, राहुल दूबे (भांजा) उमेश तिवारी (भांजा) आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट