उफनती गंगा में ओवरलोड नावों से सवारी ढो रहे जिंदगी दांव पर लगा रहे नाविक.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही। इस समय गंगा अपनी उफान पर है और ऐसे में ओवरलोडेड नाव पर सफर को मजबूर लोग जब हादसे का शिकार होते हैं तो शुरुआत में प्रशासन सख्ती तो दिखाता है लेकिन सबकुछ हकीकत से परे होती है। कुछ दिन बाद प्रशासनिक उदासीनता के चलते सबकुछ फिर से पहले जैसा हो जाता है। आलम यह है कि जिंदगी दांव पर लगाकर रामपुर घाट में लोग ओवरलोड नाव की सवारी कर रहे हैं। तमाम कोशिश के बाद भी ओवरलोड नावों के संचालन पर प्रशासन के अंकुश लगाने के बावजूद भी अतिरिक्त कमाई के चक्कर में नाविक लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं।रामपुर घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर नाव हादसा होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से फरमान जारी होता है और उस पर अमल भी होता है। संबंधित विभाग की ओर से गंगा घाट पर नाव की सवारी कराने वालों के लिए चेतावनी के बोर्ड भी लगा दिए जाते हैं। कुछ दिन तक तो इसका असर भी दिखता है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरने लगता है लोग भूलकर फिर ओवरलोड नाव की सवारी करने लगते हैं। इन दिनों सीतामढ़ी और सेमराध में कुछ इसी तरह से जिंदगी दांव पर लगा कर नाव की सवारी कर रहे हैं। क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठाकर गंगा पार कराया जा रहा है। इसको लेकर न तो सवारी करने वाले गंभीर हैं और न ही जिम्मेदार महकमा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट