चित्र प्रदर्शनी को सीओ, नपाध्यक्ष व ईओ ने सराहा.

नगर पालिका परिषद सभागार में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी.


रिपोर्ट-हैदर संजरी 


,भदोही। विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर सोमवार को नगर पालिक परिषद के सभागार में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने किया।प्रदर्शनी में  300 से अधिक तस्वीरें लगाए गए थे।लोगों ने चित्र प्रदर्शनी में पहुंच कर उसका अवलोकन किया और सराहा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल, सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की विभिन्न समाचार पत्रों में फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी एक अच्छी पहल है। इसके लिए आयोजक फोटोग्राफर चन्द्र बालक राय बधाई के पात्र है। इस दौरान सभी ने चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के लगाए गए तस्वीरों का अवलोकन किया। साथ ही लोगों ने प्रदर्शनी में लगाए गए चित्र के बारे में लोगों से जानकारियां ली।कुछ तस्वीरों को तो सभी ने काफी सराना की। जो बड़े ही खूबसूरत सरीके से कैमरे में फोटोग्राफर द्वारा कैद किया गया था। कहा कि फोटोग्राफी भी अपने आप में एक कला है। प्रदर्शनी का आयोजन करते रहने से उनकी प्रतिभा और भी निखरती है। इस दौरान सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी व आल इंडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खां बड्डे ने प्रदर्शनी में लगाए गए चित्र को जहां सराहा तो वहीं उन्होंने कहा चंद्र बालक राय के कैमरे से लिए गए चित्र वाकई में बहुत ही खूबसूरत है। वहीं श्री संजरी ने कहा भदोही में दो ही फोटोग्राफर है जिनमे एक सलीम खान जो उत्तराखंड प्रांत में दैनिक जागरण अखबार से जुड़ कर फोटोग्राफी की दुनिया मे भदोही का नाम रौशन कर रहे है तो वहीं चंद्रबालक राय भदोही में रह कर लाजवाब फोटोग्राफी को अंजाम दे रहे है। कहा ऐसे लोगो को नगर पालिका की तरफ से हमेशा प्रोत्साहन देने का काम होता रहेगा।इस मौके पर विनोद सोनकर, सभासद हसीब खां, करुणाशंकर दुबे, हन्नान अंसारी, इरशाद गुड्डू अंसारी, गिरधारी जायसवाल, राहुल कश्यप, रमेश प्रजापति, अरविंद मौर्य, प्रभू सेठ सहित पत्रकार बंधु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट