क्षेत्र की समस्या को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दे- थाना प्रभारी सुरियावा ईस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह

भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावा थाना पर डिजिटल वॉलिंटियर की बैठक हुई जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहां क्षेत्र में आकस्मिक घटना की सूचना आप लोग तुरंत पुलिस को दें और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर पुलिस को उसकी सूचना दे और क्षेत्र में होने वाले अवैध व्यापार करने वाले जैसे  देशी शराब, गाजा  आदि व्यक्तियों की जानकारी दें और क्षेत्र में  अपराधी किस्म का जो हत्या, लूट, डकैती  शस्त्र बेचने वालो की भी   आप  जानकारी पुलिस को  दें किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक समस्या के होने पर दोनों पक्ष के लोगों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने में पुलिस का सहयोग करें और सूचना देने वालों का सहयोग भी किया जायेगा  ईससे अपराध,चोरी अन्य घटना कम होगी उसके बाद सुरियावा नगर के ब्यापार मंडल अध्यक्ष  शेषधर गुप्ता,डा•चन्द्रेश मौर्य,मुन्ना साहु आदि लोगो ने सुरियावा में होने वाले बेफईया मेले के विषय में भी  अधिक फोर्स उपलब्ध कराने के सम्बंध में   सुरियावा थाना के प्रभारी ईस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह से मांग भी किये है ईस अवसर पर थाना प्रभारी ईस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह,संजय सिंह,ओमप्रकाश ,अमित यादव,अनिल साहु, शेषधर गुप्ता,डा•चन्द्रेश मौर्य,अजीत यादव पप्पी,जतन गुप्ता,मुन्ना शाहू,अवधेश उमर,मुन्ना दुबे,शशी पासी,अजय मोदन वाल,विवेक दुबे,अरविन्द यादव,दिनेश यादव दादा,धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट