हम लोग आपकी सेवा के लिए अनवरत भ्रमण करते रहेगें -जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद

भदोही ।। भदोही जनपद में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आज छेछूआ भुर्रा बाढ़ से कटाव को देखने के लिए गये, कटान को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिया कि नदी के किनारे प्लानटेशन कराया जाय। एवं मेढ़बन्दी विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश वन विभाग को दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को भरोसा दिलाया की आप को कोई कठिनाईयों का सामना न करना पडे़गा हम लोग आपकी सेवा के लिए अनवरत भ्रमण करते रहेगें एवं कोई भी समस्या आये तो हमसे सम्पर्क कर सकते है। आपकी समस्या का निजात तुरन्त दिलाया जायेगा।

मौके पर जिलाधिकारी ने राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस एवं डाक्टरो की टीम बाढ़ रहित क्षेत्रों में भ्रमण करती रहे, एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ भ्रमण करते रहे। बाढ़ से प्रभावित इलाको। मजरो के लोगो को किस सार्वजनिक स्थान, विद्यालय में शिफ्ट करना है, शिफ्ट करने वाले स्थानो, विद्यालय में हैण्डपम्प, शौचालय, फर्स की क्या स्थिति है, यदि खराब है तो ग्राम पंचायत निधि से ठीक कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पशुओं की चारा उपलब्धता इमर्जेन्शी व्यवस्था हेतु अच्छे से प्लान करे। साथ ही फर्नीचर खाद्यान पैकिंग कि व्यवस्था किन-किन स्थानो पर करायी जायेगी उसका भी प्लान बना ले। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीना, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट