ऐतिहासिक बेहफइया मेला धूमधाम से संपन्न

संवाददाता अमर सिंह की रिपोर्ट

 सुरियावां।।  नगर मे सदियों से चला रहा बेबेहफइया मेला  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मेले में अपार भीड़ थी। सुरियावां के अलावा बाहर से भी दुकानदारों अपनी दुकान लेकर आते हैं इस मेले की खासियत है कि यहाँ हिंदू-मुस्लिम गंगा जमुना तहजीब पेश करते हैं जहां रात को हिंदुओं द्वारा कजरी या बिरहा  जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाते हैं वही मुसलमानों द्वारा कौव्वाली या मुशायरा जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाती है इस मेले की सदियों से परंपरा है कि भोरी महजूदा के ऐतिहासिक कजरी मेला बाद जो बृहस्पतिवार पड़ता है उसी दिन यह मेला पड़ता है मेला में दूर-दूर से हिंदू मुस्लिम समाज के लोग आते हैं अपनी जरूरतों के सामान घर गृहस्ती सामान के आदि चीजें खरीदते हैं। महिलाओं की भी संख्या अधिक से अधिक रहती है महिलाएं अपने सौंदर्य का सामान भी खूब खरीदती है दूकानदारों की भी खूब चांदी कटती ।मेला प्रबंधन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मेले में शांति कायम रखने की अपील कर रहे थे तथा मेलार्थियों को जेब कतरों से सावधान रहने के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहे थे ।सुरियावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मेला का भ्रमण कर रहे थे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेष धर गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता,सलामत अली टेन्टवाले,अश्वनी साहू, अवधेश कुमार उमर,मोहम्मद इसराइल,छेदी लाल साहू,रेनू मास्टर,राकेश मौर्य,अब्दुल रऊफ, सलीम शाह, आदि लोग मेले का आनन्द उठा रहे थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट