दोषियो के खिलाफ नही हुयी कार्यवाही तो 6 सितंबर को एडीजी कार्यालय पर आत्मदाह का इशारा

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट 

वाराणसी ।। गाजीपुर धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपये हड़पने के  मामले मे गाजीपुर पुलिस के द्वारा जॉच मे हीला हवाली करने का मामला प्रकाश में आया है .

गाजीपुर जनपद के  ग्राम देवकली थाना नंन्द गंज भरत सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 त्रिलोचन कुशवाहा  ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे कहा है कि गॉव के ही कुछ लोग धोखाधड़ी कर मेरे खाते से तीस लाख रूपये निकाल लिया है यह घटना  21 सितंबर 2017 की है जिसकी सूचना थाना  नंन्द गंज से लेकर पुलिस अधिक्षक तथा तमाम कई बड़े अधिकारियों को दिया लेकिन कोई सूनवाई नही हुयी जब कही सुनवाई नही हुयी तो न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन धोखाधड़ी करने वालो की पहुच पुलिस से होने की वजह से जॉच मे लापरवाही व अभियुक्तो की गिरप्तारी नही हो पा रही है जब यह मामला बिगत सात माह से क्राईम ब्रान्च के पास है क्राईम ब्रान्च का कहना है कि हमारे पास जॉच करने के लिये प्रयाप्त संसाधन नही है और स्थानीय पुलिस इस मामले मे हमारी कोई मदद नही कर रही है और अभियुक्तो द्वारा बार बार मुकदमा वापस लिये जाने की धमकी दी जा रही है   ऐसा नही करने पर मुझे मेरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है .अत..मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को भेजे गये पत्र मे  भरत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन की ढूलमुल रवैये के कारण हमारा पुरा परिवार आर्थिक व मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया है .तथा कहा है कि अगर आगामी  6 सितंबर 2019से पहले धोखाधड़ी कर हड़पने गये पैसे नही मिले व दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही हुयी तो अपर पुलिस निदेशक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के कार्यालय के सामने आत्म दाह करूगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट