पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में दोषी अध्यापक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

अध्यापकों ने भी जबरदस्ती पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ित पत्रकार के ऊपर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा ...

रुदौली, अयोध्या ।। थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में दोषी अध्यापक के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया है ।

मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी नहीं कि शिक्षक संघ व लगभग ५०० अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ित पत्रकार के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ।

क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है कि जब अध्यापक खुद दूसरे गाँव चलकर आए व बिना कुछ जाने समझे जान लेने पर आतुर हो गए तब उन्होंने उल्टा मुकदमा क्यों दर्ज कराया । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर हम सभी घटनास्थल पर ना आ जाते तब यह गुंडे अध्यापक पत्रकार की जान भी ले सकते थे, वैसे भी धारदार हथियार से मारकर पूरी तरह से लहूलुहान कर दिया था । ग्रामीणों की मदद से किसी तरह पत्रकार की जान बचाई जा सकी थी ।

उधर रुदौली क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक हुई जिसमें मांग की गई की इस मामले में अन्य पत्रकार साथियों को भी आगे आने की जरूरत है वह सभी संगठन एक साथ आकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलायें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट