फल विक्रेताओं से विवाद के बाद कांग्रेसी नेता का हंगामा

रुद्रपुर ।। फल विक्रेताओं से विवाद के बाद शनिवार को एक कांग्रेसी नेता ने हंगामा किया। आरोप है कि कुछ विवाद के बाद फल विक्रेताओं ने उसकी पिटाई की। इससे नाराज नेता सड़क पर लेट कर चिल्लाने लगा। बस के सामने लेट कर आवागमन भी बाधित कर दिया। इस दौरान वह प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाबुझा कर हटाया।

रतनपुर गांव निवासी शेषनाथ ठाकुर कांग्रेस के नेता हैं। वह साइकिल में कांग्रेस का बड़ा झंडा लगाकर नगर में घूमते रहते हैं। शनिवार को वह बस स्टेशन से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए जा रहे थे। इसी दौरान किसी फल विक्रेता ने उनकी चुटकी ले ली। साइकिल रोककर शेषनाथ विरोध जताने लगे। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर फल विक्रेताओं ने मिलकर उसे पीट दिया। पिटाई से नाराज नेता ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। सरकारी बस के सामने लेटकर सड़क जाम कर दिया। वह जोर-जोर से चिल्लाकर भाजपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नेता के आसमान सिर पर उठा लेने से एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा। बस स्टेशन पर जाम लग गया। जाम की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नेता को समझा बुझाकर थाने लाई। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट