आसमान छू रहे हैं पेट्रोल व डीजल के दाम भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर फेल -माबूद खान

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। प्रदेश में मंहगाई की सुनामी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।उत्तर प्रदेश में बेतहाशा पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर शनिवार को कांग्रेसजनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया। पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापित पत्र में हस्ताक्षर भी कराए।उत्तर प्रदेश में बेतहाशा पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ शनी्वार को कांग्रेसजनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया। पेट्रोल पंपों पर आने वाले ग्राहकों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापित पत्र में हस्ताक्षर भी कराए। कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार मनमानी तरीके से पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर रही है। इससे रोजाना की आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंच जा रहे हैं।पीसीसी सदस्य कांग्रेस माबूद खां के नेतृत्व में नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतुल पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान पेट्रोल लेने आने वाले ग्राहकों से मूल्य वृद्धि को लेकर समर्थन जुटा रहे थे। लगातार मूल्य वृद्धि के विरोध में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे।कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ सभी पेट्रोल पंपों  पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जनसमर्थन बिठाया जाएगा पेट्रोल डीजे वह रसोई गैस को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा जनता का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र को मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य माबूद खान, व नगर अध्यक्ष संतोष सिंह बघेल के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल के दाम मे मूल्य वृद्धि के हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा  मूल्यवृद्धि को लेकर नगर स्थित बस स्टैंड पर स्थित पेट्रोल पंप पर  चलाए गये हस्ताक्षर अभियान मे  आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की । इस मौके पर  माबूद खान ने कहा कि सरकार  अपनी विफलता को छिपाने के लिए आर्थिक मुद्दे पर फेल होने के बाद पेट्रोल का मूल्य बढ़ाकर गरीबो और आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास किया कर रही है। पेट्रोल की मूल्यवृद्धि वापस लिए जाने की मांग की । इस मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष सिंह बघेल ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत संसाधन के दाम पेट्रोल और डीजल के दाम पर आधारित है| पेट्रोल मूल्यवृद्धि करके सरकार गरीबो और आम आदमी के जीवन को मुश्किल मे डाल दिया है। कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए और घातक होगा। कहा कि आर्थिक मोर्चे पर सरकार पूरी तरह से फ़ेल हो चुकी है। इस अवसर पर परवेज हाशमी, मनीष मौर्य, नूर आलम, सत्तार, सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट