अधिकारी कर रहे खानापूर्ति

जौनपुर।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर की गड्ढे युग सड़कों पर ईट बिछाकर पाटे जा रहे हैं सड़क। इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जबकि ईंंट डालने का आदेश नहीं है। सड़क मरम्मत करने के बजाय ईंटो से पाटी जा रही है। जिससे दुर्घटनाएं घटने की संभावनाएं भी बढ़ गई है। यदि हल्की बारिश होती है तो पट्टीनरेंद्रपुर बाजार तालाब में तब्दील हो जाती है। बारिश का जल का निकासी ना होने के कारण पूरा चौराहा जल मग्न हो जाता है। जिससे राहगीरों तथा स्थानीय लोगों को बाजार करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय में पट्टीनरेंद्रपुर का जनजीवन अस्त व्यस्त रहता है। प्रतिदिन इस चौराहे से जनप्रतिनिधियों का आवागमन लगा रहता है। आम आदमी की तरह वे भी आंखें बंद करके चले जाते हैं। बारिश का पानी निकलने के लिए नाले बनवाए गए थे लेकिन स्थानीय लोगों ने उस पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर रखा हुआ है। इस पर भी कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। पट्टीनरेंद्रपुर में बाजार करने के लिए चारों दिशाओं से 10 किलोमीटर की दूरी से लोग सब्जियां खरीदने के लिए आते हैं। इतनी बड़ी बाजार होने पर भी सभी जनप्रतिनिधियों की आंखों पर पट्टियां बंधी हुई है। यह देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व सांसद भाजपा के पी सिंह आए थे। सड़क के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि सड़क पास हो गया है बनने की तैयारी हो रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा ईट के टुकड़े को गिरवा कर बिछाया गया है।  स्थानीय लोगों के द्वारा इतना करने पर भी पट्टीनरेंद्रपुर के प्रतिनिधि भी उनकी सहायता नहीं की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट