मेधा पाटकर के उपवास के समर्थन में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 1 दिन के लिए रखा उपवास

वाराणसी ।। गुजरात में बने सरदार सरोवर बांध से किए जा रहे जल हत्या के विरोध में मेधा पाटकर के उपवास के समर्थन में आज वाराणसी में सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा 1 दिन उपवास रखा गया और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में उप जिला अधिकारी राजा तालाब को राष्ट्रपति को एक संबोधित ज्ञापन सौंपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर द्वारा बड़वानी जिले में किए जा रहे हैं अनशन के समर्थन में सामाजिक संगठन से जुड़े साथियों ने 1 दिन का उपवास रखा है इस अवसर पर राजा तालाब में एक सभा का आयोजन भी किया गया सभा में मनरेगा मजदूर यूनियन व पूर्वांचल किसान यूनियन से जुड़े तमाम गांव के सैकड़ों मजदूर किसान और नौजवान साथी शामिल हुए सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि नर्मदा घाटी में 32000 परिवार सरदार सरोवर बांध से प्रभावित है जिसके कारण 3 किसानों की जान जा चुकी है उन्होंने वर्तमान के मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही हैं सभा में बोलते हुए पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने कहा कि यह सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रही है सर्वोच्च अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि जब तक सभी का उचित पुनर्वास ना हो जाए तब तक बांध का जल स्तर बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है सभा को मुख्य रूप से किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर के अलावा राजकुमार गुप्ता बबलू पटेल शकुंतला उषा निर्मला चंदा गीता मनी मंगला सुनैना महेंद्र ओम प्रकाश विवेक प्रभु अजीत अजय रेनू श्रद्धा आदि ने संबोधित किया सभा का संचालन महेंद्र राठौर ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट