वाराणसी BHU के पास आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां एक किशोर घायल

सेवापुरी ।। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर देश की सांस्कृति राजधानी इन दिनो सूबे की अपराधिक राजधानी बनती जा रही है एक के बाद एक हत्याओ के बावजूद पुलिस दावे तो बहुत करती है । लेकिन नतीजा वही । खाक के तीन पात अपराधी बेलगाम है । शुक्रवार शनिवार की आधी रात भी वाराणसी मे गोलिया तड़तड़ाई । ताजा मामला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  (बी एच यू) के समीप सीर गोवर्धन का है । जहा शुक्रवार शनिवार की आधी रात चौरा माता मंदिर के करीब बदमाश की गोली से किशोर घायल हो गया । उसे गंभीर हालत मे बीएचयू के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया है। चिकित्सो के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । फायरिंग के अनुसार उसकी हालत नागरिको ने बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया । उसे पुलिस को सौप दिया गया । बताया जाता है कि आरोपी बदमाश शुरेष और कल्लू के बीच पुरानी अदावत थी । सुरेश हाल ही मे जेल से छूट के आया था ।वह रात मे बातो के दौरान ही दोनो मे किसी बात को लेकर बहस हो गई ।। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया । इसी बीच सुरेश ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी । स्थानीय नागरिको ने बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा ।  उसने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की । सुरेश ने निशाना कल्लू को बनाया लेकिन उसके जद मे पास ही एक अंडे के ठेले पर खड़ा सीरकाही निवासी किशोर अजय उर्फ छोटू आ गया । गोली छोटू के सीने मे लगी है ।गोली लगने के बाद छोटू के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए । और बदमाश की ओर लपक पड़े । लोगो ने बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया । और घायल को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुंचाया ।क्षेत्राधिकारी सीओ  भेलूपूर अनिल कुमार ने घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई को वजह बताया है ।उन्होंने कहा कि दोनो ही बदमाश सुरेश और कल्लू हत्या के आरोपी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट