गायक परदेशी के बेटी बचाये बेटी पढाये गीत में जिलाप्रशासन ने किया सहयोग

भदोही ।। देश मे गिरते लिंगानुपात को देखते हुए जहाँ सरकार बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है वही भदोही जनपद के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी के बेटी बचाये बेटी पढ़ाये गीत की शूटिंग आज सम्पन्न हुई मनोज चाणक्य विद्यालय के छात्र छात्रयो सहित परदेशी के राष्ट्रहित से जुड़े गीत के शूटिंग सेट पर भदोही जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, अपरजिलधिकारी राम सिंह वर्मा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह उपजिलाधिकारी कविता मीना व तहसीलदार देवेन्द्र यादव ड्रा0 बी0 के दुबे व माँ दुर्गा इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर गया प्रजापति सहित जनपद की कई हस्तियो ने शिरकत कर राजेश परदेशी का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रहित में किये जा रहे शूटिंग में समय व सहयोग दिया। बनारश से आई अनूप गुप्ता की यूनिट द्वारा सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जनपद के कई स्थानों पर गीत का फिल्मांकन किया गया परदेशी ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में ये वीडियो अगले हप्ते you tube पर आएगा जिलाधिकारी ने राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्य के लिए परदेशी को दी शुभकामनाएं इस मौके पर विशाल शुक्ला, रामधनी यादव विमलेश शर्मा, राधा पाल् , बबलू रीमिक्स, सोनू बेदर्दी,सोनू हँसमुख सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट