इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वागत के लिए नोएडा में तैयारी पूरी, 68 डीलरों ने डीलरशिप के लिए कराया पंजीकरण

नोएडा ।। इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वागत के लिए जिले में तैयारी जोरों पर हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाना शुरू कर दिया गया है। जिले में 68 लोगों ने ई-वाहन की डीलरशिप के लिए पंजीकरण भी कराया है। ई-वाहन स्वामियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए नोएडा में 100 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे और मार्केट, पार्किंग, होटल आदि के आसपास इनको बनाया जाएगा।

जिससे कोई भी अपने काम के लिए जाए, तो वाहन को चार्जिंग स्टेशन पर लगाकर चला जाए व काम पूरा करके लौटे, तो वाहन चार्ज होकर मिल जाएगा।भविष्य में चार्जिंग की सुविधा घर-घर देने के लिए भी योजना बनाई जा रही है, लेकिन जब घर में चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा तो उसके लिए निगम से कनेक्शन भी व्यवसायिक ही लेना होगा।

जिससे लोग रात में अपने घर पर वाहनों को चार्ज कर सकेंगे और सुबह आफिस या अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

जानकार बताते हैं कि नोएडा व दिल्ली-एनसीआर में आने वाली ई-कार शुरूआत में 200 से 250 किलोमीटर चलेगी, लेकिन भविष्य में इनको 350 से 400 किलोमीटर दूरी तक चलाने की तकनीक पर काम किया जा रहा है। जिले में ई-वाहन की डीलरशिप के लिए 68 लोगों ने पंजीकरण कराया है।

इनमें अधिकतर ई-रिक्शा, ई स्कूटर और ई-बाइक विक्रेता है। दो या तीन डीलर ही चार पहिया बेचने के लिए डीलरशिप ले चुके हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट