इंडियन ऑयल का 60 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। इंडियन ऑयल के 60 वां स्थापना दिवस सोमवार चौरी रोड़ स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एजेंसी संचालको ने केक काट कर मनाया।मुख्य अतिथि प्रयागराज इंडियन आयल के आपरेशन आफिसर रोहित सिंह ने कार्यक्रम के दौरान तेलशोधन, पाइप लाइन, परिवहन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन से लेकर कच्चे तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन, प्राकृतिक गैस और पेट्रो रसायनों के विपणन में कपंनी के योगदान की चर्चा की गई। जिले भर के जुटे  डीलर प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने का संकल्प दुहराते हुए ग्राहकों को होने वाली दिक्कतों को भी सामने रखा।उन्होंने बताया कि 30 जून 1959 को इंडियन आयल की स्थापना हुआ था।आज ईधन गैस के माध्यम से घर घर से रिश्ता बना है।इंडियन आयल स्थापना से ही ग्राहक सेवा को महत्व देती है।धुवां रहित वातावरण को अमल में लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के उज्जवला योजना के माध्यम से समाज के अति गरीब परिवार तक ईधन गैस की सुविधा पहुंचाया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डा.विनोद कुमार सोनकर, जाबिर बाबू,  श्रीश मिश्र, प्रदीप सिंह, अरुण मिश्र, प्रणव सिंह, साद खां, राम सिंह, राममिलन, विजय कुमार, इम्तियाज खां लम्बू, शरद श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट