इंदिरामिल फ्लाई ओवर का सर्विस लेन जानलेवा - डा.तेजबहादुर यादव

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। इंदिरामिल फ्लाई ओवर का सर्विस लेन जानलेवा हो चूका है।जिसकी सुधि अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा नही लिया जा सका है।स्थिति यह है कि सर्विस लेन गड्ढा युक्त हो चूका है।इंदिरामिल निवासी समाजसेवी डा.तेज बहादुर यादव ने कहा कि इंदिरामिल फ्लाई ओवर का सर्विस लेन पर ट्रको का भारी दबाव रहता है।इन दिन मार्ग गड्ढो में तब्दील होकर उबड़ खाबड़ हो गया है।गड्ढो के चलते ट्रको के पलटने का भी भय बना हुआ है।समाजसेवी ने बताया कि अभी 15 दिवस पूर्व प्रशासन की ओर से गिट्टी डाला गया था लेकिन स्थित पुनः दयनीय हो चूकी है।डा.तेजबहादुर यादव ने कहा कि इस मार्ग के यातायात के भारी दबाव को देखते हुए सर्विस लेन निर्माण मजबूती से होना चाहिए सिर्फ गिट्टी डालने से राहगीरो के लिए परेशानी दूर होने के बजाय और बढाने जैसी है।उन्होंने कहा इंदिरामिल सर्विस लेन की जर्जरता को जिला प्रशासन स्वतः संज्ञान लेते हुए गिट्टी के साथ डामर आदि से मजबूत निर्माण कराएं ताकि मार्ग पर भारी ट्रको के दबाव का भार मार्ग सह सके और रोड़ सुरक्षित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट