हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान (तृतीय चरण) का हुआ उद्दघाटन

अर्जुन सिंह प्रयागराज के संवाददाता

प्रयागराज ।। 30 सितम्बर तक विभिन्न विभागों के समन्वय में चलाए जानेवाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान (तृतीय चरण) का उद्दघाटन दिनांक 02 सितम्बर 2019 को षहीद चन्द्रषेखर आजाद पार्क के गेट न0ं-3 से माननीय मंत्री  सिद्वार्थ नाथ सिंह , मा0 मंत्री  नन्द गोपाल गुप्ता , मा0 सांसद  रीता बहुगुणा जोषी , मा0 सांसद फूलपुर  केसरी देवी पटेल  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह अभियान दिनांक 02 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक विभिन्न विभागों के समन्वय से चलाया जायेगा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया हैं। इस अभियान में नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास, पषुपालन, बाल विकास एवं पुश्टाहार, षिक्षा, दिव्यांग जन कल्याण, कृशि एवं सिंचाई विभाग को मिलकर षासन ने सकुषल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी विभाग जन-जागरूकता, साफ-सफाई, कचरा-निस्तारण, जल भराव रोकने, फागिंग आदि कार्य करेंगे। स्वास्थ्य चिभाग द्वारा षहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में एण्टी लार्वा स्प्रे तथा डी0डी0टी0 50 प्रतिषत का छिड़काव भी कराया जाएगा। मा0 मंत्री तथा सांसद गण द्वारा इस अभियान के सुचारू रूप से संचालन करने की षुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर अपर निदेषक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज, मण्डल, प्रयागराज, डा0 ए0के0 पालीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 (मेजर) जी0 एस0 बाजपेई, नोडल अधिकारी संचारी रोग डा0 ओ0पी0 भाश्कर, जिला मलेरिया अधिकारी,  के0पी0 द्विवेदी, उप जिला स्वास्थ्य षिक्षा एवं सूचना अधिकारी अरविन्द गुप्ता एवं सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक मलेरिया अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट