जिला संगठन के चुनाव को लेकर भाजपा की कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिला संगठन के चुनाव की कार्यशाला सोमवार को सर्वोदय नगर स्थित विंध्यवासिनी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर व मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर रहे।कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने की।

कार्यशाला में आए हुए चुनाव अधिकारियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले चुनाव अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने संगठन के चुनाव पारदर्शी तरीके से कराने के विषय पर चर्चा के साथ चुनाव की तारीखों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि 8,9 व 10 सितंबर को मंडलों की कार्यशाला होंगी।जिसमें सेक्टरों के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे,13 से 15 सितंबर तक सेक्टरों की बैठकें की जाएंगी,18 से 22 सितंबर तक बूथ का चुनाव होगा,11 अक्टूबर से मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।जिसके बाद 19 व 20 अक्टूबर को मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री व लखनऊ जिले के प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने  संगठन के चुनाव को लेकर अपने पूर्व अनुभवों को कार्यकर्ताओं से साझा किए।मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के चुनाव को पूरी पारदर्शी तरीके के साथ कराना है।उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया सार्वजनिक स्थल पर कराने की सलाह दी।इसके अलावा सरोजिनी नगर विधानसभा में जो शहरी क्षेत्र के 3 मंडल है उनमें पहले की तरह ही नगर के द्वारा चुनावी प्रक्रिया कराए जाने की जानकारी जेपीएस राठौर ने दी।जिस पर जिला चुनाव अधिकारी अशोक सिंह ने लखनऊ जिले के 20 मंडलों से सरोजनी नगर के 3 मंडलों को घटाते हुए जिले में 17 मंडलों को जिले की तरफ से चुनावी प्रक्रिया में रखा है।इसके साथ ही 4 मंडलों के चुनाव अधिकारियों को परिवर्तित करते हुए निगोहा मंडल में चुनाव अधिकारी रहे रामकिशोर गुप्ता की जगह राम सजीवन मौर्य को चुनाव अधिकारी बनाया है।मोहनलालगंज में कृष्ण शास्त्री की जगह सीमा स्वर्णकार चुनाव अधिकारी होंगी।काकोरी मंडल में राकेश मणि त्रिपाठी की जगह सत्येंद्र श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।मलिहाबाद मंडल में अमित तिवारी की जगह राम निहोर विश्वकर्मा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।कार्यशाला का समापन जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने सभी को बधाई देते हुए कार्यशाला का समापन किया।इसके अलावा कार्यशाला में जिला सह चुनाव प्रभारी मुकुंद मिश्रा,जिला सदस्यता सत्यापन प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू,मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर,मलिहाबाद विधायक जयदेवी,बख्शी का तालाब विधायक अविनाश त्रिवेदी,जिला सदस्यता प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित मंडलों में बनाए गए चुनाव अधिकारी सह चुनाव अधिकारी व मंडल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट