उत्तर प्रदेश पुलिस को नए मुख्यालय के लिए सीएम ने दी बधाई

लखनऊ ।। देश  की सबसे बड़ी सिविल पुलिस के पास 82 साल  से अपना कोई मुख्यालय नही था आज का दिन पुलिस के लिए बड़ा दिन है , जब पुलिस का अपना मुख्यालय मिला है उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश के सामने अपने काम की दक्षता को प्रदर्शित किया है कानून का राज हो और सुशाशन को जनता महसूश कर सके , इसके लिए पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है मुझे विगत 2.5 वर्ष में पुलिस के कामो को बहुत नजदीक से देखने का मौका मिला मैंने देखा कि जिस तरह प्रदेश में बहुत सम्भवनाये है उसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस में भी बहुत छमता है पहले कानून व्यवस्था पर कोई काम नही करता था , पर जब हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश के बारे मे शुरू किया तो कानून व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या थी , पर सरकार व पुलिस के परिश्रम के बाद निवेश भी उत्तर प्रदेश में आया। उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा की गारण्टी दी जिसके बाद हर बड़ा उद्योगपति उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है मुख्यमंत्री- कानून व्यवस्था को मजबूत करना एक टीम वर्क है आज कंपनियो को विश्वास है , पर यह विश्वास पहले भी दिया जा सकता था , लेकिन राजनीतिक संकीर्णता के चलते किसी ने भी पहले इस पर ध्यान नही दिया हर अच्छे काम को औऱ अच्छा करने की गुंजाइश होती है कुम्भ में मैंने हमेशा कहा कि मुझे अपनी टीम पर भरोसा है मुख्यमंत्री- अभी भी बहुत किया जाना है नई तकनीकी के साथ हमे अपने आप को बदलना होगा औऱ इसके लिए पुलिस को भी अपना मुख्यालय मिलना चाइए , जो आज मिल गया हमने ats के एक्सटेंशन हमने किया , आपदा के लिए यूपी पुलिस के पास अपनी खुद की 3 ndrf की टीम है पुलिस की ट्रेनिंग के लिए भी बड़े स्तर पर काम हो रहा है हमने मुख्यमंत्री विशिष्ट सेवा मेडल की भी शुरुवात की साथ ही पुलिस बल के आवासी समस्या को दूर करने के लिए भी हमने काम किया है अभी बहुत कुछ किया जाना है आज जरूरत है कि हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट