धोखाधड़ी के मामले में पूर्व बी डि सी भेजा गया जेल

वाराणसी ।। फूलपुर थानाक्षेत्र के बसन्तपुर निवासिनी रिटार्यड फौजी के पत्नी मालती पाण्डेय पत्नी शिवशंकर पाण्डेय के साथ जमीन का 35लाख रुपया लेकर जमीन न देने व मामले में हिला हवाली करने के मामले में फूलपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुदकमा दर्ज किया था जिस मामले में फूलपुर थानाक्षेत्र के करेमुवा निवासी पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य(BDC) रामबली यादव उर्फ करिया यादव पुत्र खेलाड़ी यादव व बसन्तपुर निवासी भागीरथी यादव व रमाशंकर यादव पुत्र भागीरथी यादव के खिलाफ पीड़िता ने 35लाख रुपया लेकर जमीन बेचने हेतु रजिस्टर्ड सट्टा किया था लेकिन समय के अन्दर ही पीड़िता द्वारा बार बार कहने पर भी जमीन को बेचने के लिए तैयार नही हुए जिस पर पीड़िता ने बार बार आग्रह किया जब मामले में न्याय नही मिला तो पीड़िता ने फूलपुर पुलिस का दरवाजा खटखटाया जिस पर फूलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुदकमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करने लगी जिस मामले में फूलपुर पुलिस ने आज पूर्व BDC रामबली यादव उर्फ करिया यादव पुत्र खेलाड़ी यादव निवासी ग्राम पंचायत करेमुवा थाना फूलपुर वाराणसी को चौकी प्रभारी सिंधौरा संजीत बहादुर सिंह व सिपाही जय प्रकाश सिंह व अन्य सिपाहियों ने करते हुए आरोपी को फूलपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है और फूलपुर पुलिस की क्राइम टीम बचे हुए दो आरोपी भागीरथी यादव व रमाशंकर यादव निवासी बसन्तपुर थाना फूलपुर वाराणसी को जोरशोर से तलाश रही है जो दोनो आरोपी घर छोड़ फरार है,मामले में थानाध्यक्ष फूलपुर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मिडकमा दर्ज किया गया था जिस मामले में कड़ी मेहनत से आज एक आरोपी पूर्व BDC रामबली यादव उर्फ करिया यादव निवासी करेमुवा थाना फूलपुर वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है और अभी इसी मामले में दो आरोपी फरार चल रहे है जिनकी तलास हम व हमारी टीम कर रही है जल्द ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट