श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर मे विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य मे भण्डारे व रात्रि जागरण का आयोजन

जौनपुर, शाहगंज।। नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री राधा-कृष्ण महादेव मंदिर पर 19वां विशाल भंडारा व रात्रि जागरण मे हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मनमोहक झांकिया का आनंद उठाया । रायबरेली से आयी पियूष चावलां ग्रुप के कलाकारों ने ब्रज के होली, श्याम गोपी लीला, महिसासुर वध, रक्तबीज व महाकाली की भव्य झांकियां  प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया । वहीं टी-सीरीज व महुआ टीवी संगीत   से आए गायन संध्या सोनल व टी-सीरीज भोजपुरी  कलाकार अमर सेठ उज्जवल   ने देवी गीत व कृष्ण भजन  सुनाकर जागरण मे उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।जागरण मे अमर सेठ उज्जवल  द्वारा गायी गयी भजन बम-बम बोल रहा है काशी,ऐ बाँके बिहारी तुझको आना पड़ेगा ,अरे छोड़ छाड के शिव  तेरा कैलाश मैं चलीं, पार्वती मायके चलीं, राधा तेरी चुनरी है लाल लाल रे व अन्य भक्ति गीत पर कान्हा के भक्त झूम उठे।जागरण मे शाहगंज  कलाकार बजरंगी अग्रहरि देवी  भजन प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध किया। राधा कृष्ण महादेव मंदिर समिती के अध्यक्ष सिम्पू अग्रहरि ने भण्डारे व जागरण मे पहुंचे सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन गीता जायसवाल,  विनोद अग्रहरि, चिंटू पंडित, भोनू अग्रहरि, संतोष पंडित, गिरधारी अग्रहरि,ज्ञान अग्रहरि, प्रमोद यादव, बड़े लाल  यादव, मनीष, ,प्रदीप, संदीप,चंदू, हैप्पी , दीपक अग्रहरि,  बेचू,अक्षत,  विवेक,भीम, सुरेश,अमरनाथ, विक्की, विपुल, सौरभ, बल्लू, गोलू, सन्नी, किशन, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट