मोहर्रम, गणेश पूजा पर्व पेयजल साफ-सफाई की व्यवस्था मुकम्मल करें -प्रहलाद दास गुप्ता

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही ।। मोहर्रम पर्व की नजदीक आते देख नगर पालिका प्रशासन गोपीगंज ताजिया के रास्ते का निरीक्षण किया एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कर ताजिया के आने-जाने के रास्तों को ठीक कराने का निर्देश जारी किया नगर के सराय मुहाल छोटी मस्जिद से जीटी रोड की गलियों का निर्माण कार्य के निर्देश  दिए वार्ड नंबर 12 नई बस्ती के रास्तों का भी निरीक्षण किया सरकारी अस्पताल की गली को देखते हुए भगवतपुर से निकलने वाले ताजियों को रास्ते में आई हुई अड़चनों को दूर करने का भी निर्देश जारी किया और सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां चौक पर ताजिये बैठाये जाएंगे वहां पर चूने का छिड़काव एवं सफाई की व्यवस्था दो बार की  जाए इसके साथ ही गणेश पूजा को देखते हुए जहां जहां पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान दिया गया सुबह शाम दोनो टाइम सफाई के लिए निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता नगर वासियों को आश्वासन दिया कि मोहर्रम एवं गणेश पूजा पर साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू होगी इसमें किसी भी प्रकार की सफाई कर्मी या नगर पालिका पालिका कर्मचारियों द्वारा कोई कोताही नही बरती जाएगी अगर किसी कर्मचारी ने इसे नजरअंदाज  किया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट