शिक्षक ही समाज का आईना होता है

वाराणसी ।। हरहुआ  शिक्षक भविष्य का निर्माता होता है आने वाली पीढ़ी को अपने ज्ञान के द्वारा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। शिक्षक सम्मान दिवस पर हरहुआ ब्लाक के स्कूलों में बच्चों सहित जनप्रतिनिधियो ने शिक्षको का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीँ शिक्षाविद् ,दार्शनिक डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व् कृतित्व से प्रेरणा लेकर नया भारत निर्माण का एक दूसरे को सन्देश दिया। ग्राम पंचायत प्रतापपट्टी में प्रधान राकेश सिंह व् वी आर पब्लिक स्कुल रामेश्वर में के0एल0 पथिक ने श्री राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटकर उनके सन्देश से प्रेरणा लेने और ज्ञान बाँटने का सन्देश दिया।कई शिक्षकों का सम्मान जनप्रतिनिधियो व् बच्चों ने किया और आशीर्वाद प्राप्त की। राकेश सिंह ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है वहीँ के0एल0 पथिक ने कहा शिक्षक मोमबत्ती की तरह जीवन में जलकर प्रकाश फैलाता है। संकल्प प्रभात वेलफेयर सोसाइटी ,नेहरू युवा केंद्र संगठन वाराणसी,युवा मण्डल हरहुआ,रामेश्वर,बरेमा में बृहद सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर पर विबिध झांकी व् रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति बच्चों ने प्रस्तुत की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट