वाराणसी के लोलार्क कुंड मे डुबकी लगाने से होती है संतान प्राप्ति

सेवापुरी ।। वाराणसी उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी मे लोलार्क छठ पर हजारो दंपत्तियो ने संतान प्राप्ति की कामना के साथ बुधवार को भदौनी के लोलार्क कुंड एवं रविन्द्र पुरी स्थित र्की कुंड मे आस्था की डुबकी लगाकर लोलाकेशवर  महादेव  की पूजा-अर्चना की । पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल षष्ठी तिथि को लोलार्क एवं र्की कुंड मे स्नान कर पूजा-अर्चना करने से भगवान् सूर्य की विशेष कृपा होती है । नि:संतान दंपती को पुत्र रत्न प्राप्ति होने के साथ तमाम रोगो से मुक्ति मिलती है । यही वजह है कि देश के कोने-कोने से लोग स्नान करने के लिए पति-पत्नी यहा आते है । बड़ी संख्या मे स्त्री-पुरुष मंगलवार को ही यहा आ गये थे तथा सैकड़ो दंपति देर रात से ही कतारो मे खड़े होकर कुंड मे स्नान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे । तड़के से स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ । अधिकारीयो का अनुमान है कि शाम तक लाखो लोगो ने स्नान एवं पूजन किया । श्रध्दालुओ ने मान्यता अनुसार स्नान करने के बाद अपने गिले कपड़े कुंड मे ही छोड़ दिये । एवं फलो का दान एवं पूजन किया । अधिकारिक सुत्रो ने बताया कि कुंड की ओर श्रद्धालुओ के आने-जाने के तमाम रास्तो पर यातायात के समुचित इंतजाम किये गये है । जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षाकर्मीयो को तैनात किया गया है । कुंडो मे पीएसी एवं एनडीआरएफ के जवानो को तैनात किया गया है । बड़ी संख्या मे महिला पुलिस की तैनाती की गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट