छह अरब का बिजली बिल अब पहुचा इतने हजार रुपये जाने कहा हुई थी ए गड़बड़ी

सेवापुरी ।। वाराणसी मे एक महीने का बिजली बिल छह अरब 18 करोड़ 51 लाख 50 हजार 163 रूपये भेजने के मामले मे बिजली विभाग ने गुरुवार को कारवाई की एजेंसी को सचेत करने के साथ मीटर रीडर को भी हटा दिया गया है । विनायका मे प्रधानाचार्य देवी ओ ग्रेव पब्लिक स्कूल के नाम से कनेक्शन है । जिस पर जिस पर छह अरब का बिल भेजा था । जानकारी होने के बाद विभाग ने इसे सुधारकर 28719 रूपये कर दिया है । नगरीय विद्युत वितरण अधीक्षण अभियंता बिजय पाल ने बताया कि 21 जून से 5 सितंबर तक का सही बिल दिया गया है । यह सोलर रूप टाॅप युक्त कनेक्शन है । इसमे नेट मीटर लगा है । जो इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दोनो रीडिंग दर्ज करता है । दरअसल इस प्रकार के मीटर को मीटर रीडर की ओर से रीडिंग का प्रावधान नही है । इस प्रकार का बिल बनाने पर अपने आप निरस्त हो जाता है । सिस्टम पर न होने के कारण यह जमा भी नही हो पाता । यदि उपभोक्ता एसडीओ या ईई आफिस से संपर्क करते तो ऐसी समस्या नही आती ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट