पूर्व प्रधानपति हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

जौनपुर ।। पूर्व प्रधानपति हत्या मामले में आक्रोशित लोगों ने अपनी दुकान बंद कर आक्रोश व्यक्त कर परिवारीजन और समर्थक मुख्यमंत्री से पांच सूत्रीय मांग को लेकर शव को बरसठी बाजार के तिराहे  पर रखकर चक्का जाम कर लाश को मांगें पूरी होने पर ही दाह संस्कार करने की बात कर रहे है। 

इस पर डीएम घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मृतक के भाई अजित नारायण सिंह की मांग हैं कि जब तक मुख्यमंत्री से बात कर हमारी पांच मांगें भाई की विधवा पत्नी और दो नाबालिक बच्चों के जीवन यापन के लिये 50 लाख नकद मुवावजा, दोनों बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठायें, परिवार में किसी एक व्यक्ति के नाम लाइसेंसी असलहा, लड़के या लड़की को बालिग होने पर किसी एक को सरकारी या विधवा को सरकारी नौकरी दिया जाय और हत्या में शामिल षडयंत्रकारियों की अविलंब गिरफ्तारी व पूरे घटनाक्रम में शामिल अधिकारियों को अविलंब निलंबित कर जिस रास्ते के विवाद में भाई की जान गई है उसे हल कराएं। जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती हैं हम शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। आक्रोशित परिजन व समर्थक सड़क पर शव रख कर जाम लगा कर अपनी मांगों पर डटे रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट