वाराणसी में थाना बड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी ।। थाना बड़ागांव पुलिस को शादी की हत्या कर शव को छिपाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार घटना पिछले 13 माह पूर्व का है दिनांक 7 /9/2019 को बड़ागांव थाने पर वादी श्री विनोद कुमार गौड़ पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद गौड़ निवासी श्रीकंठ फुलताना चौबेपुर वाराणसी ने लिखित सूचना दिया कि वर्ष 2005 में मेरी बड़ी पुत्री गायत्री की शादी विनोद पुत्र शोभा कांत निवासी पयागपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के यहां हुई थी मेरी छोटी पुत्री राजनंदनी उर्फ अंतिमा को विनोद पुत्र सोमनाथ अपने जाल में फंस कर अपने पास रखने लगा दिनांक 15 अगस्त 2019 को मेरा पुत्र सोनू राखी बंधवाने अपनी बहन के यहां आया था बड़ी बहन गायत्री मिली पर छोटी बहन राजनंदनी का कहीं पता नहीं चला तभी उसको शक हो गया कि जो है मेरी बहन राजनंदनी की हत्या कर लाश को कहीं छुपा दिए हैं इस सूचना पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 479 बटे 19 धारा 302 201 भा द वि पंजीकृत कर विवेचना तक कार्रवाई की जाएगी इस घटना के संबंध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विनोद पुत्र शोक कांत व चंदन पुत्र शिवकांत निवासी उपरोक्त काजी सराय से गिरफ्तार कर अभियुक्त गण कृतिका की साड़ी व कंकाल बरामद कर आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया इस हत्या की चर्चा काफी दिनों से थी नवागत थाना अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा हत्या का खुलासा किया गया जब से संजय सिंह थाना अध्यक्ष बड़ागांव बने हैं तब से अपराधी व अपराध करने वाले उनसे खौफ खाने लगे हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह उप निरीक्षक रामराज शुल्क उपनिरीक्षक राकेश ओझा उपनिरीक्षक मोहम्मद अहमद कांस्टेबल सौरव यादव कांस्टेबल जसवंत कुमार चौहान थाना बड़ागांव की टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त घटना का खुलासा करने पर एसएसपी महोदय के द्वारा बड़ागांव पुलिस को ₹25000 नगद पुरस्कार भी दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट